'मन की बात' में मोदी ने कहा सार्वजनिक करें कालाधन, आपातकाल को किया याद

Update: 2016-06-26 07:15 GMT
मन की बात में मोदी ने कहा सार्वजनिक करें कालाधन, आपातकाल को किया याद
  • whatsapp icon
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को 21वीं बार अपने मन की बात की। इस कार्यक्रम की शुरुआत पीएम ने मानसून के साथ ही। उन्‍होंने किसानों को अच्‍छे मानसून की शुभकामनाएं दी।

पीएम ने कहा कि हमारे वैज्ञानिक देश को नई ऊंचाईयों तक लेकर जा रहे हैं। नई पीढ़ी वैज्ञानिक बनने का सपना देखें। ISRO ने कम लागत और सफलता की गारंटी के चलते दुनिया में ख़ास जगह बना ली है। एक साथ 20 सैटेलाइट भेजना बड़ी कामयाबी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जन जन की बात बनी। उन्होंने कहा कि 16 जून को वायुसेना के लड़ाकू दस्ते में महिलाएं शामिल हुईं। बेटी ने हमे गौरव दिलाया। मोदी ने कहा 30 सितंबर तक अघोषित आय को घोषित करें। सरकार को जानकारी दें, पूछताछ नहीं होगी।

इसके बाद योग दिवस का जिक्र करते हुए जनता से अपील की कि योग की मदद से मधुमेह से लड़ने की तरफ काम शुरू करें। इसके साथ ही उन्‍होंने 26 जून 1975 को याद करते हुए इमरजेंसी के हालातों का जिक्र किया।

Similar News