मथुरा कांड का मुख्यआरोपी रामवृक्ष यादव जैसा दिखने वाला व्यक्ति हिरासत में

Update: 2016-06-25 09:29 GMT
वाराणसी
वाराणसी पुलिस ने दशाश्वमेध इलाके से रामवृक्ष यादव जैसा दिखने वाला व्यक्ति हिरासत में लिया है. पुलिस ने हिरासत में लिए हमशक्ल से सख्ती से पूंछताछ कर छोड़ा.

मथुरा कांड का मुख्य आरोपी है रामवृक्ष के हमशक्ल ने खुद को अम्बेडकरनगर का निवासी बता रहा है साथ ही अपना नाम प्रमोद मौर्या बता रहा है. संदिग्ध से पुलिस पूछताछ कर रही है. संदिग्ध व्यक्ति अपना नाम प्रमोद मौर्या बता रहा है. मथुराकांड के आरोपी रामवृक्ष के हमशक्ल की हिरासत का मामला में पुलिस ने पूछताछ के बाद हमशक्ल प्रमोद मौर्या को छोड़ा. खुद को अम्बेडकरनगर का निवासी बता रहा था प्रमोद मौर्या को दशाश्वमेध पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया है. प्रसाशन मथुरा काण्ड पर बेहद सतर्कता बरत रहा है.

Similar News