राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के काफिले में हादसा, कार खाई में गिरी

Update: 2016-07-15 08:17 GMT
पश्चिम बंगाल: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के काफिले की एक कार कोहरे की वजह से खाई में गिर गई। इस हादसे में छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है। घटना दार्जलिंग के सोनादा इलाके की है। इस दौरान राष्ट्रपति के साथ ममता बनर्जी, प्रणब मुखर्जी की बेटी श्रर्मिष्ठा और बेटा अभिजित भी मौजूद था। हालांकि, वे उस कार में सवार नहीं थे।

हादसे के तुरंत बाद बचाव दल मौके पर पहुंच गया। बचाव दल ने घायल सुरक्षाकर्मियों का प्राथमिक उपचार किया और फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। सीएम बनर्जी ने बचाव दल का शुक्रिया अदा करते हुए उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की।

पीएम मोदी ने फोन कर राष्ट्रपति से हालचाल पूछा है। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से एक ट्वीट कर इस घटना के बारे में सूचना दी गई है और बताया गया है कि राष्ट्रपति भी पूरी तरह सुरक्षित हैं। राष्ट्रपति स्पॉट से बागडोगरा की ओर बढ़ चुके हैं।

Similar News