10 वर्षीय बेटी को मामा ने बनाया गर्भवती, बिटिया को दिया जन्म

10-year-old daughter gave birth to Bittia

Update: 2017-08-18 09:03 GMT

सगे कंस मामा के द्वारा चंडीगढ़ में एक दस वर्षीय बच्ची को गर्भवती बना दिया. उस बेटी को खेलने खाने की उम्र में माँ बनाकर कितना बड़ा गुनाह किया. कौन है इस तरह की गुनाहों का जिम्मेदार. इन बहशी भेडियों को सरकार चौराहे पर खड़ाकर फांसी देने में क्यों हिचक रही है. अगर यही ढिलाई रही तो हम इन्हीं समस्याओं में जूझते रहेंगे. 


10 वर्ष की चंडीगढ़ की बलात्कार पीड़िता (बच्ची) ने आज एक बच्ची को जन्म दिया। सुप्रीम कोर्ट ने उसके गर्भपात की याचिका खारिज कर दी थी क्योंकि उससे उसकी मौत हो सकती थी। अब ये 10 वर्ष की बच्ची अपनी गोद में एक बच्ची को लेकर जीवित रह सकेगी? उसके शरीर का विकास भी नहीं हुआ है जो वो स्तनपान करा सके। अब वो स्कूल जाएगी या बच्ची की नैपी बदलेगी? स्कूल उसे अपनाएगा? लोग उसे स्वीकार सकेंगे? स्वयं उसकी मनोदशा कैसी होगी इसपर सोचा है? एक 10 वर्ष की बच्ची जो अभी पाइथागेरस का थ्योरम रट रही होगी उसे उसके मामाश्री ने उम्र से बहुत पहले ज़िंदगी की ट्रिग्नॉमेट्री समझा दी और वह अपना टिफ़िन और बॉटल भूल जाने की उम्र में एक बच्ची की मां बन गयी है। 


खट्टर साहब! आपके चंडीगढ़ में बिटिया पैदा हुई है। क्या करेंगे आप? थाली पिटवाइए, सोहर गवाइए और अपने 'बेटी बचाओ' वाले नारे को गर्म तेल में अजवायन के साथ झोंक दीजिए। उसी तेल से नन्हीं बच्ची की मालिश हो और समूचा हरियाणा जान जाए कि बेटियां वहां नहीं बचेंगी।

आपको मालुम हो कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ बीजेपी ने नारा दिया था. लेकिन उस नारे के बाद जो बेटियों के खिलाफ एक नए रुख ने मोड़ ले लिया. पूरे देश में बलात्कार की घटनाओं में इजाफा होने लगा. सरकार अपने नारे का मतलब कहीं ये तो नहीं कहना चाहती थी कि आप अपनी बेटी बचाओ हम कुछ नहीं कर सकते. अगर इस नारे का मतलब यह है तो क्या होगा इस देश का भविष्य यह आने वाला समय बताएगा. 

Similar News