पंजाब में कर्फ्यू की नौबत आई तो लगेगा कर्फ्यू, डीजीपी देखेंगे स्थिति - कैप्टेन अमरिंदर सिंह

Captain Amarinder Singh says DGP will see situation in Punjab if curfew comes

Update: 2017-08-25 02:36 GMT
चंडीगढ़  एच एम त्रिखा ब्यूरो चीफ पंजाब
डेरा सच्चा सौदा के बाबा राम रहीम के ऊपर साध्वी यौन शोषण का इल्जाम हैं. बाबा के ऊपर सीबीआई कोर्ट 25 अगस्त को फैसला सुना देगी. जिसको देख राम रहीम के अनुयाइयों में बेहद रोष फैला हुआ है, और इस फैसले को सुनने के लिए लगभग एक लाख से ऊपर डेरा के श्रद्धालु पंचकूला पहुँच चुके हैं.  पुरे पंजाब हरियाणा के श्रद्धालु गुस्से में दिखाई दे रहें हैं.
जिसके चलते पंजाब बीएसएफ़ ,सीआरपीएफ व पंजाब पुलिस के हवाले है. पंजाब में वर्दीधारी फ़ोर्स व बख्तरबंद गाड़ियों के चलते इलाके पुलिस छावनियों में तब्दील हो चुके हैं.
ताज़ा खबरों के मुताबिक पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा है कि पंजाब में अगर किसी भी तरह की गड़बड़ फ़ैलाने की कोशिश हुई तो वो सहन नहीं होगी. कर्फ्यू भी लगाना पड़ा तो लगा देंगे ऐसे मामले में डीजीपी स्थिति अनुसार फैसला लेंगे.
हरियाणा के सिरसा के आसपास के गावों में रात 10 बजे से कर्फ्यू लगा देने की भी खबर है .
पंजाब में इस वक्त कुल 75 सीआरपी व 10 बीएसएफ़ की बटालियन पंजाब पुलिस के साथ गश्त पर हैं. .
अफवाहों को रोकने के लिए पंजाब में इंटरनेट सेवा भी रोकी जा सकती है ऐसी खबर भी आ रही है .
बताया जा रहा है की पंजाब का मालवा का इलाका बेहद संवेदन शील है. जिस पर सरकार ने गिद्ध दृष्टि रखी हुई है. ताकि किसी भी तरह की कोई भी अनहोनी घटना न हो सके .
बेहद नाजुक व गंभीर हालात हो जाने के अंदेशे देखते हुए हरियाणा सरकार ने ताऊ देवी लाल स्टेडियम को अस्थाई जेल घोषित किया है. इस के लिए बाकायदा एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है.
25 अगस्त की सुबह सीबीआई के जज बाबा के ऊपर चल रहे केस का आखिरी फैसला सुना देंगे.
कयास लगाए जा रहे हैं की यदि पंचकूला सीबीआई कोर्ट का फैसला बाबा के विरुद्ध आता है. तो डेरा भगत भड़क कर विद्रोह न कर दे इसी लिए पुरे पंजाब को एक छावनी की शक्ल दे दी गई है. जिसमे वर्दीधारी मुस्तैदी के साथ हर तरह की स्थिति से निपटने को तैयार खड़े नजर आ रहे हैं .
अब नई सुबह ही बताएगी कि बाबा ने आखिर किया क्या था ? फैसला हक़ में आएगा या खिलाफ 25 अगस्त 2017 के गर्भ में क्या है. शुक्रवार को देखिये तब तक एच एम त्रिखा ब्यूरो चीफ पंजाब की तरफ से आप सब को शब्बा खैर नमश्कार. 

Similar News