फ़िरोजपुर एच एम त्रिखा ब्यूरो चीफ़ पंजाब
फ़िरोजपुर सैक्टर में भारत पाकिस्तान के बार्डर पर पाकिस्तानी तस्करों की हलचल जारी है. पाकिस्तानी तस्कर पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के भीतर तक घुसपैठ कर के हेरोइन के पैकेट भारत में नशा फैलाने के चक्कर में फैंक रहे हैं .
आईजी मुकुल गोयल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की पाकिस्तानी तस्करों ने पंजाब के फ़िरोजपुर सैक्टर की काँटों वाली तारों के पास आकर हेरोइन का एक पैकेट फैंका है. एक किलो हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्किट में 5 करोड़ आँकी जाती है. गोयल ने बताया की फ़िरोजपुर सैक्टर की पोस्ट एम पी एफ डबल्यू डी ई ऐक्स 77 बी एन के निकट हेरोइन बरामद की गई है.