राखी सावंत के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, गिरफ्तारी को पुलिस रवाना

Update: 2017-04-03 02:00 GMT

मशहूर बालीबुड अभिनेत्री राखी सावंत के खिलाफ लुधियाना कोर्ट ने मह्रिषी बाल्मीक के खिलाफ टिप्पणी करने पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. पुलिस ने बताया कि एक वर्ष पहले किसी टीवी चेनल पर राखी सावंत ने मह्रिषी बाल्मीक के खिलाफ टिप्पणी करके बाल्मीक समुदाय को भडकाने का काम किया था. 


यह वारंट 9 मार्च को जारी हुआ है. लुधियाना जिले की पुलिस गिरफ्तारी वारंट लेकर मुंबई रवाना हो चुकी. कोर्ट ने यह वारंट बार बार सम्मन भेजकर किसी भी दिन कोर्ट में न आने पर जारी किया है. कोर्ट ने उन्हें 9 मार्च को कोर्ट के सामने पेश होने के लिए सम्मन भेजा था. जिसकी वो बार अवेलहना कर रही थी जिस कारण गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया. 


कोर्ट में अगली सुनवाई 10 अप्रैल को है. शिकायत कर्ता एडवोकेट नरेंद्र आदिया ने कहा कि आरोपी कितना भी ताकतवर हो लेकिन वो कानून से बचकर कहीं नहीं जा सकता है. राखी सावंत का यह विवादों का पहला मौका नहीं है. पहले भी कई कलाकारों पर अभद्र टिप्पणी कर फंस चुकी है. 

Tags:    

Similar News