सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, आपत्तिजनक हालत में महिलाओं को देख पुलिस के उड़े होश!

एक मोहल्ले में चल रहे देह व्यापार के अड्डे का पर्दाफाश कर 2 महिलाओं सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है...

Update: 2017-08-23 04:51 GMT
File Photo

भवानीगढ़ : पुलिस ने यहाँ एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। आपत्तिजनक हालत में महिलाओं को देखकर पुलिस के होश उड़ गए। भवानीगढ़़ पुलिस ने यहाँ एक मोहल्ले में चल रहे देह व्यापार के अड्डे का पर्दाफाश कर 2 महिलाओं सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि अड्डे की संचालक महिला मौके से फरार बताई जा रही है।

इस संबंधी पत्रकारों को जानकारी देते हुए भवानीगढ़ थाना प्रमुख इंस्पैक्टर हरिन्द्र सिंह ने बताया कि जब वह पुलिस पार्टी सहित गश्त दौरान शहर के बस अड्डे पर मौजूद थे तो उनको सूचना मिली कि बलजीत कौर नाम की महिला शहर के एक मोहल्ले में अपने घर बाहर से महिला व पुरुष बुलाकर जिस्मफरोशी का धंधा चलाती है।

Image Title


 सूचना मिलते ही उक्त महिला के ठिकाने पर रेड कर पुलिस ने 2 महिलाओं सहित 1 व्यक्ति को रंगे हाथों दबोचा। पुलिस ने बंसी लाल पुत्र करनैल सिंह, किरनपाल कौर पत्नी ज्ञान सिंह दोनों निवासी कलवानू थाना घग्गा, सिंद्र कौर पत्नी भीम सिंह निवासी संघरेड़ी और फरार हुई अड्डा चलाने वाली बलजीत कौर निवासी प्रीत कालोनी नजदीक बस अड्डा भवानीगढ़ के विरुद्ध पर्चा दर्ज करके अदालत में पेश किया गया।

Similar News