बीकानेर की तनुश्री पारीक बनी देश की पहली महिला BSF अधिकारी

Update: 2017-03-26 02:42 GMT
राजस्थान के बीकानेर की तनुश्री पारीक देश की पहली बीएसएफ महिला अधिकारी बन गई हैं। बीएसएफ अकादमी में आयोजित दीक्षांत समारोह के बाद वह एक अधिकारी बन गईं। उन्होंने दीक्षांत परेड का नेतृत्व भी किया। उन्हें इस मौके पर सम्मानित किया गया।

बीएसएफ के 67 नए असिस्टेंट कमांडेंट में तनुश्री को पहली महिला कमांडेंट बनने का गौरव हासिल किया। शनिवार को ग्वालियर के टेकनपुर में इनकी पासिंग आउट परेड हुई। परेड का नेतृत्व तनुश्री ने किया। केंद्रीय राजनाथ सिंह ने इस परेड की सलामी ली और नव नियुक्त आफिसर की हौसला अफजाई की।

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने तनुश्री के अधिकारी बनने पर कहा, इस बात की खुशी है कि बीएसएफ को पहली फील्ड ऑफिसर मिली है। उम्मीद करता हूं कि और भी महिला अधिकारी आ रही हैं, जो सीमाओं की सुरक्षा करेंगी। सेना और अर्धसैनिक बलों में महिला अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारी का बेहतर तरीके से निर्वहन कर रही हैं।



Tags:    

Similar News