क्या गजब हो गया, ये काम तो सिर्फ आप ही कर सकते थे मोदी जी, लेकिन ये और कर दिया तो ......
मोदीजी आपने तो गजब कर दिया सारे लाल बत्ती वालो को बिना बत्ती का कर दिया. अब ये किस पर अपनी लाल बत्ती का रॉब झाड़ेंगे, कैसे बताएंगे कि हम VVIP है. कैसे फर्क मालूम पड़ेगा कि मंत्री जी आ रहे है या कोई आम इंसान?
अफसरों की अफसरी की तो हवा ही निकल जायेगी पहले जनता को मालूम तो पड़ता था कि कोई VIP हमारे आस पास है या जा रहा है. अब कैसे मालूम पड़ेगा. इससे तो पूरी व्यवस्था ही बदल जाएगी आम आदमी के साथ ही लालबत्ती वाला चलेगा कैसे प्रतिष्ठा मालूम पड़ेगी उसकी. सबकी इज्जत का कचरा कर दिया. आपने मानना पड़ेगा मोदी जी आप मे दम बहुत है. इस तरह का क्रांतिकारी कदम सिर्फ आप ही उठा सकते हो.
सबकी लालबत्ती आप ही बंद कर सकते हो. अब सबका भ्रस्टाचार भी बंद हो जाये तो देश सुधर जाए इसके लिए आपको सिर्फ गुजरात मॉडल अपनाने की जरूरत है. सारे काम ऑनलाइन कर दो, सारी फाइलें ऑनलाइन ही जमा हो और ऑनलाइन ही उस पर कार्यवाही हो ताकि पूरी पारदर्शिता रहे और जनता की नजरों में जनता से जुड़े सारे कार्य रहे उसमे भी समय की बाध्यता रहे और तय समय सीमा के अंदर ही कार्य संपादित हो.
यदि कानून सम्मत कार्य है, तो तुरंत निपटारा हो अन्यथा निरस्त हो जाये जो होना है. संविधान के दायरे में रहकर तुरंत हो उसमे गलतीयां निकलने की संभावना न रहे और जनता को मालूम रहे कि उनका काम कहा तक पहुँच गया है और कहाँ अटक रहा है. आपमे वो क्षमता है ये सभी जानते है. इसीलिए पूरा देश मोदी मोदी करता है. आप अपने बाकी दो साल के कार्यकाल में पूरी उम्मीद है कि कुछ तो करिश्मा दिखाएंगे ही.
हालांकि आपसे पहले ही आम आदमी पार्टी ने ये कर दिया है दिल्ली में, पंजाब में अमरिंदर जी ने ओर यूपी में योगी जी ने परंतु पूरे देश मे लाल बत्ती बंद करने का कार्य अपने आप मे बहुत साहसिक किया है. अभी एक के बाद एक दो बड़े करिश्मे आप कर चुके है. नोटबंदी तो चलो बैंको ने फैल कर दी. अब इसको राजनेता फेल न कर दे. इसका ध्यान आपको रखना है. लाल बत्ती की जगह ये लोग नीली पीली बत्ती न लगाने लग जाये.
विनीत जैन