देश के महान सपूतों को मुख्यमंत्री शिवराज ने जुते पहनकर किया नमन!

अब इस देश के शहीदों को भी सम्मान में कोताही क्यों?

Update: 2017-07-16 06:38 GMT

जैसलमेर: देश में संस्कार के मामले में सबसे अग्रणी बनने वाली पार्टी के मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शहीदों के स्मारक पर जूते पहनकर नमन करते हुए अपना फोटो ट्विट किया है. क्या इस देश के अमर सपूतों को इस तरह से सम्मान मिलेगा? 



   

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शनिवार को जैसलमेर में बीएसएफ कैम्प में स्थित विजय स्तंभ के समक्ष शीश झुकाकर देश के महान सपूतों के शौर्य, साहस, वीरता और बलिदान को नमन किया. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने जूते नहीं उतारे. और सैनिको के विजय स्तंभ पर चढ़ गये. 


अब देश के अमर शहीदों को भी हम भूल जायेंगे या सम्मान नहीं देंगे. अगर यह जुता पहनकर कोई अन्य पार्टी का नेता चढ़ जाता तो अब तक हंगामा खड़ा हो जाता. चलो अब इनके तो सभी खून मांफ है. चाहे व्यापम हो या जेल से भागे कैदी हो, या किसान हत्या हो तो ये जूता कौन सा बड़ा अपराध है. 

Similar News