योगीराज में सिपाही को मारी दवंगों ने गोली, रास्ते में ले जाते हुए हुई मौत

Update: 2017-04-08 10:22 GMT

प्रतापगढ़: जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के  बुढौरा गाँव में अज्ञात बदमाशों ने सिपाही को गोली मार दी है.  गम्भीर रूप से घायल सिपाही राजकुमार को जिला अस्पताल भेजा गया. रास्ते में ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई.  


रानीगंज कोतवाली के बुढौरा में सिपाही को दबंगों ने मारी गोली, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में सिपाही की मौत, रानीगंज थाने में सिपाही राजकुमार तैनात था. घायल सिपाही का नाम राज कुमार है. मौके पर भारी पुलिस बल रवाना. 

Tags:    

Similar News