परीक्षा देकर छात्र ने खुद को दिए, 100 में से 100 नंबर

Update: 2016-06-15 11:00 GMT
अहमदाबाद: बिहार में टॉपर्स घोटाला सामने आने के बाद गुजरात में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया है। यहां 12वीं में पढ़ने वाले एक छात्र ने कथित तौर पर परीक्षा की कॉपी लिखी और खुद ही एग्‍जामिनर बनकर खुद को 100 में से 100 नंबर दे कर स्कूली परीक्षा का मज़ाक बना दिया।

खबर के मुताबिक  हर्षद सरवैया नाम के इस छात्र ने लाल स्‍याही वाले पेन से अपनी इकनॉमिक्‍स और जिऑग्रफी की कॉपी चेक की और बाद में कॉपी को सुपरवाइजर के पास जमा करा दिया। गुजरात सेकंडरी ऐंड हाइअर सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB)ने इस स्‍टूडेंट के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

इस मामले को लेकर GSHSEB के सेक्रटरी जीडी पटेल ने कहा, अलर्ट शिक्षकों ने भूगोल की कॉपी में उसकी चालाकी पकड़ ली, लेकिन इकनॉमिक्‍स की कॉपी में वे धोखा खा गए। इकनॉमिक्‍स में उसने खुद को 100/100 नंबर दिए थे।

पटेल ने कहा कि हर्षद को परीक्षा सुधार समिति के सामने पेश किया जाएगा और गलती साबित होने पर उसे परीक्षाओं में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्‍होंने कहा, इस मामले में जो चूक हुई है, उसे देखते हुए कॉपी चेक करने वाले शिक्षकों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

उन्‍होंने कहा, किसी भी तरह के शक से बचने के लिए हर्षद ने अपने पूरे मार्क्‍स को मेन पेज पर नहीं लिखा था। उसने बस हर उत्‍तर पर खुद को मार्क्‍स दे दिए थे। लेकिन उन सात शिक्षकों को जो हर उत्‍तर की जांच कर अपना हस्‍ताक्षर करने वाले थे, उन्‍हें यह चालाकी पकड़नी चाहिए थी।

Similar News