बाल-बाल बची ब्रह्मपुत्र मेल, 20 मीटर की दूरी पर पलटी पड़ी थी क्रेन

Update: 2016-06-24 12:30 GMT
उत्तर प्रदेश: गुरुवार को हावड़ा दिल्ली मेन लाइन पर मिर्जापुर में उस वक़्त बड़ा ट्रेन हादसा टल गया जब ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस क्रेन से टकराने से बच गई। यह क्रेन मिर्ज़ापुर के जिगना स्टेशन के पास बन रहे अंडर ब्रिज के कंस्ट्रक्शन में लगी थी।

200 सौ टन क्षमता की हैवी क्रेन अप व डाउन रेलवे ट्रैक पर अचानक पलट गई। इससे अप और डाउन दोनों ही ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई। क्रेन के पलटने की सूचना पाकर रेलवे के इलाहाबाद और मुगलसराय से अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची।

क्रेन पलटने के दौरान लगभग 12 घंटों कर यातायात ठप्प रहा। इसी दौरान घटनास्थल से 20 मीटर दूर डाउन-ब्रह्मपुत्र मेल और अप में मालगाड़ी फंसी थी। दोपहर में हुई इस घटना के बाद रात करीब 12 बजे के बाद ही ट्रेनों का आवागमन शुरू हो पाया।
Tags:    

Similar News