हापुड़
यूपी में एक और दारोगा को बदमाशों ने मारी गोली. यूपी में बेख़ौफ़ बदमाशों ने दारोगा की गोली मारकर हत्या की. ये हत्या प्रदेश के हापुड़ जिले की है. जंहा दारोगा सुखवीर सिंह यादव को बदमाशों ने मारी गोली,बाइक सवार बदमाश गोली मारकर फरार.
खबर के मुताबिक इलाज के दौरान दारोगा सुखवीर की मौत हुई. पुलिस दारोगा से लूट की भी आशंका जता रही है.सुखवीर सिंह बागपत के सिंघावली अईर थाने में तैनात थे. हापुड़ कोतवाली के मोदी नगर रोड की घटना है.
मथुरा में संतोष यादव का जवाहरबाग कांड में मर्डर बदायूं में बदमाशों से मुठभेड़ में SI सर्वेश यादव की हत्या हापुड़ में बदमाशों का शिकार बने सुखवीर सिंह यादव दारोगा सर्वेश यादव की हत्या होने के बाद प्रदेश में पुलिस पर हमला में अचानक तेजी आई है. अगर बात पिछले 20 दिन की करें तो 3 यादव दरोगा की हत्या और एक एसपी की हत्या होना पुलिस के लिए प्रश्नवाचक चिन्ह है.