मुरादाबाद : तेज रफ़्तार बुलेरो और ट्रक की भीषण टक्कर, 5 की मौत, 8 घायल

5 passengers dead and 8 injured after a speeding jeep rammed into a truck in Uttar Pradesh's Moradabad

Update: 2017-06-05 11:49 GMT
उत्तरप्रदेश के जनपद मुरादाबाद में भीषण सड़क हादसा हुआ है। एन एच- 24 मूंढापांडे थाना क्षेत्र में हुए  इस सड़क हादसे में पांच लोगो की मौत हो गई है। वहीं 8 लोग घायल हैं। तेज रफ़्तार बुलेरो सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी जिसके कारण ये बड़ा हादसा हुआ है। घायलों को रामपुर जिला अस्पताल भेजा गया है।  

मिली जानकारी के मुताबिक, बरेली के मोर्य परिवार अपने परिजनों के साथ हरिद्वार दर्शन करके लोट रहे थे। जहां मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे और रामपुर बार्डर पर तेज गति से आ रहे ट्रक और बुलेरो में भिड़ंत हो गयी। जिसमें लगभग 12 लोग सवार थे। सभी यात्री चोटिल हैं। जिनको रामपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज जारी है। जिसमें पांच की मौत हो गई है ।

तेज रफ़्तार बुलेरो सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी



मृतकों में दो महिलायें व दो पुरुष हैं। एक बारह साल की बच्ची है। मरने वालों में बरेली मोर्ये परिजन ओमकार मोर्ये 45, पत्नी कुमकुम मोर्ये 40, बच्ची सोनी मोर्ये 12, बबलू मोर्ये और एक और महिला की मौके पर मौत हो गई। मौके से चालक फरार हो गया है। ट्रक को पुलिस ने कब्ज़े में ले लिया है। आपको बतादें यूपी में ये आज दूसरा बड़ा हादसा है इससे पहले सुवह रोडवेज और ट्रक की टक्कर में बस में आग लग गई थी जिसमें 22 यात्रियों की जलकर मौत हो गई थी।
रिपोर्ट : सागर रस्तोगी 

Similar News