
मुरादाबाद : रामगंगा नदी से होने वाले खनन का विरोध करना एक संत को महंगा पड़ गया है। संत रामदास जो की माँ गंगा प्रदुषण मुक्ति मोर्चा के संस्थापक हैं। उन्हें भाजपा के ही एक पार्षद नीरज चौधरी ने फोन पर धमकी दे डाली जिसका ऑडियो वायरल हो गया। जिसमें पार्षद साफ़ शब्दों में कह रहा है कि आज तुम जब आरती करोगे तो वहीँ सब (खनन करने वाले) आकर तुम्हारी आरती उतारेंगे।
रामदास द्वारा एल आई यू और पुलिस थाने पर सूचित कर दिया गया। जिसके बाद आरती के आयोजन में पुलिस टीम सुरक्षा के लिहाज से लगा दी गयी और एल आई यू भी मौके पर थी। ख़ास बात ये रही कि आरोपी पार्षद अपनी कार में सवार होकर वहां पहुच भी गया लेकिन पुलिस और मीडिया को देख वो कुछ कर नही सका और अपने ऊपर लगे आरोपों की सफाई देते हुए कहा की कुछ लोग (खनन करने वाले) उसके पास आये थे। जिन्हें यहाँ लाने की बात मैंने कही थी।
रामदास ने बताया है कि उनके द्वारा एल आई यू को अवगत करा दिया गया है। पुलिस अधिकारी भी कह रहे हैं की संत रामदास द्वारा आयोजित आरती के कार्यक्रम में कुछ लोगों द्वारा नुक्सान पहुचाने की बात बतायी गयी थी। लिहाजा एल आई यू की रिपोर्ट के अनुसार कार्यक्रम स्थल पर पुलिस बल भेज दिया गया था अभी तहरीर प्राप्त नही हुई है। फिलहाल एक भाजपा पार्षद को खनन का विरोध करने वाले एक संत को धमकी देने का मामला तूल पकड रहा है।
रिपोर्ट : सागर रस्तोगी