अखिलेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, BJP विधायक ने दिए साफ संकेत
पीलीभीत : आने वाले दिनों में पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पीलीभीत शहर से बीजेपी विधायक संजय गंगवार ने इसके साफ संकेत दिए हैं। प्रेसवार्ता करते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि जिले में तेजी से विकास कराया जाएगा। कब्जा की गई जमीनों को छुड़ाया जाएगा। हाजी रियाज अहमद का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि जिले में जिस जमीन पर पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कब्जा कर रखा है उसे छुड़ा कर वहां इंडस्ट्री लगाई जाएगी।
इंडस्ट्रियल हब की बात पर पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि इससे पहले सपा सरकार में ग्राम समाज की करीब 1800 एकड़ भूमि को यूपीएसआईडीसी को देने की मंजूरी दी गई थी। लेकिन स्थानीय राजनीतिक दवाब के चलते यह भूमि आज तक यूपीएसआईडीसी को नहीं गई। इस पर संजय गंगवार ने कहा कि सभी जानते हैं इस भूमि पर पूर्व कैबिनेट मंत्री रियाज अहमद का कब्जा है। इसलिए प्रशासनिक मिलीभगत से नहीं हो पाया। हमारी सरकार को थोड़ा रूटीन में आने दीजिए फिर इस जमीन को कब्जामुक्त कराया जाएगा। यहां इंडस्ट्रियल हब बनेगा और पीलीभीत के युवाओं को रोजगार मिलेगा।
रिपोर्ट : फैसल मलिक