पीलीभीत : पूर्व मंत्री अनीस अहमद के बसपा में शामिल होने कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

Update: 2017-05-15 14:20 GMT

पीलीभीत। पूर्व मंत्री अनीस अहमद उर्फ फूल बाबू के बसपा में शामिल होने व नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पार्टी से निकाले जाने पर जनपद पीलीभीत में बसपाईयों में खुशी की लहर है। इसी के चलते आज केजीएन-2 में बसपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की एक बैठक सम्पन्न हुई। 

बैठक को सम्बोधित करते हुये बसपा नेता नफीस अंसारी ने कहा कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी के पार्टी से निकाले जाने और पूर्व मंत्री अनीस अहमद उर्फ फूल बाबू के पार्टी में शामिल मिल होने पर बसपा में एक नई जान आ गई है। उन्होने कहा कि कार्यकर्ता और मन लगाकर काम करें, आगे आने वाले चुनाव में बसपा फिर अपना परचम लहरायेगी। 

इस मौके पर बसपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी। इसमें षामिल होने वाले नफीस अंसारी, बालक राम सागर (पूर्व जिलाध्यक्ष) काषीराम सरोज़ (पूर्व मण्डल कोआर्डीनेटर बरेली मण्डल), चन्द्र षेखर आजाद ( पूर्व मण्डल कोआर्डीनेटर बरेली मण्डल )  राम चरन सागर (पूर्व वि.स.अघ्यक्ष), मो अहमद अंसारी, रफीक अहमद अंसारी, विषान अहमद अंसारी, कुन्दन लाल सागर, रमाषंकर सोनकर, षिव लाल वर्मा, ठाकुद दास सागर,जुल्फिकार अंसारी, नाज़िम अंसारी, यूनुस अंसारी हुलासी राम सागर, चन्द्र प्रकाष श्रीवास्तव और हाफीज अल्वी सहित बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट : फैसल मलिक
Tags:    

Similar News