पीलीभीत से बडी खबर आ रही है यहां एक प्राईवेट स्कूल के शिक्षक ने छात्र को इतनी बुरी पीटा कि उसका एक दांत जड से टूट गया। पीडित ने एसपी पीलीभीत से न्याय की गुहार लगायी है मामला जनपद के थाना न्यूरिया क्षेत्र के राजीव विद्या मंदिर विद्यालय का है।
पीलीभीत के न्यूरिया थाना क्षेत्र के जोशी कालोनी स्थित राजीव विद्या मन्दिर नाम से स्कूल चल रहा है। स्कूल में बीते दिन छात्र सुब्रत पेपर देने गया। किसी बात पर उसने शिक्षक सुधीर कुमार से शिकायत की तो शिक्षक आगबबूला हो गया। आक्रोशित होकर शिक्षक ने पहले सुब्रत को पहले तो हाथों से मारा और उसके बाद पेपर देने वाले राईटिंग पैड को जोर से उसके मुहॅ पर मारा। राईटिंग पैड की चोट से छात्र सुब्रत का एक दांत जड से टूट गया। इसके बाद छात्र जब अपने घर पहुॅचा तो उसके पिता कुशी मुखर्जी स्कूल अपने बच्चे को लेकर पहुॅचें उन्होने स्कूल के प्रबंधक से इस क्रूरता की शिकायत की तो प्रबंधक ने कुछ भी आश्वासन नहीं दिया।
जिसके बाद पीडित बच्चे के पिता ने आज एसपी से शिकायत की है। पीडित की शिकायत पर जाॅच के आदेश देते हुये विद्यालय की मान्यता की जांच के आदेश भी एसपी ने दिये है कि स्कूल फर्जी तो नहीं। सीओ जहानाबाद निशांत कुमार पूरे मामले की जाॅच करेंगें।
रिपोर्ट : फैसल मलिक