पीलीभीत : केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने अपने दो दिवसीय संसदीय क्षेत्र के दौरे के अंतिम दिन आज पुलिस लाइन पहुंच कर यातायात सप्ताह के अंतिम दिन यातायात प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्रों को प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ मेनका गांधी ने सभी को यातायात पालन करने की हिदायत भी दी।
इसके बाद मेनका गांधी बनारसी दास गुप्ता फाउन्डेशन हरियाणा द्वारा पीलीभीत में आयोजित सामूहिक शादियों में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। उन्होंने यहां 101 सामूहिक शादियां करने वाले जोड़ों को सदा खुश रहने का आर्शिवाद दिया। गौर तलब है कि मेनका गांधी प्रति वर्ष दो सामूहिक विवाहों को आयोजन कराती है और सभी जोड़ों की आर्थिक सहायता देने के लिये साईकिल, चारपाई, बिस्तर, और घरेलू उपयोग की सारी चीजें भी देती है। मेनका गांधी अब तक गांधी बनारसी दास गुप्ता फाउन्डेशन हरियाणा के सहयोग से हाजारों गरीब जोड़ों की शादी करा चुकी है।
रिपोर्ट : फैसल मलिक