देखें वीडियो: फिर पिटी यूपी पुलिस, आरोप दो मजदूरों की पिटाई से मौत

Update: 2016-08-06 09:37 GMT

यूपी के मैनपुरी के कोसमा में पुलिस की पिटाई से दो युवकों की मौत के बाद शुक्रवार को हंगामा हो गया. युवकों के परिवारजनों ने पुलिस पर वसूली के लिए दोनों को पीट-पीटकर मार डालने का आरोप लगाते हुए हाई-वे जाम कर दिया.



हंगामे के बाद एसपी देवरंजन वर्मा ने कोसमा चौकी इंचार्ज समेत पांच पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया. इन पांच पुलिसवालों समेत कुल आठ लोगों के खिलाफ हत्या, अवैध वसूली और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. इनमें एक ईंट भट्ठा मालिक भी है.



एसपी मैनपुरी ने बताया 

पुलिस अधीक्षक देव रंजन सिंह ने यहां बताया कि घिरोर इलाके के कोसमा कस्बे में फिरोजाबाद निवासी युवक 18 साल का दिलीप यादव और 19 साल का पंकज यादव ट्रैक्टर-ट्राली से ईंटे ढो रहे थे. रास्ते में कोसमा चौराहे पर पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि पुलिस के रोकने पर युवकों ने ट्रैक्टर-ट्राली रोकने के बजाय उसकी रफ्तार बढ़ा दी. पुलिस ने उनका पीछा किया तो बचने की कोशिश में वे दोनों ट्रैक्टर से उतरकर भागे और एक तालाब में कूद गये. थोड़ी देर बाद वे दोनों डूब गये.इस घटना से नाराज स्थानीय ग्रामीणों ने कोसमा पुलिस चौकी पर धावा बोल दिया और पुलिसकर्मियों की कथित रूप से पिटाई की.  सिंह ने बताया कि उन्होंने इस मामले में कोसमा चौकी के प्रभारी उदयवीर सिंह समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया है.

Similar News