यूपी के मैनपुरी के कोसमा में पुलिस की पिटाई से दो युवकों की मौत के बाद शुक्रवार को हंगामा हो गया. युवकों के परिवारजनों ने पुलिस पर वसूली के लिए दोनों को पीट-पीटकर मार डालने का आरोप लगाते हुए हाई-वे जाम कर दिया.
Locals thrash cop after 2 labourers were allegedly beaten to death by cops fr refusing bribe of Rs100 in Mainpuri,UPhttps://t.co/96oo2cqytE
— ANI UP (@ANINewsUP) August 6, 2016
हंगामे के बाद एसपी देवरंजन वर्मा ने कोसमा चौकी इंचार्ज समेत पांच पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया. इन पांच पुलिसवालों समेत कुल आठ लोगों के खिलाफ हत्या, अवैध वसूली और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. इनमें एक ईंट भट्ठा मालिक भी है.
We are probing and registering an FIR, action will be taken against the culprits: Devranjan Verma (SP, Mainpuri) pic.twitter.com/iUsOrZNa2r
— ANI UP (@ANINewsUP) August 6, 2016
एसपी मैनपुरी ने बताया
पुलिस अधीक्षक देव रंजन सिंह ने यहां बताया कि घिरोर इलाके के कोसमा कस्बे में फिरोजाबाद निवासी युवक 18 साल का दिलीप यादव और 19 साल का पंकज यादव ट्रैक्टर-ट्राली से ईंटे ढो रहे थे. रास्ते में कोसमा चौराहे पर पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि पुलिस के रोकने पर युवकों ने ट्रैक्टर-ट्राली रोकने के बजाय उसकी रफ्तार बढ़ा दी. पुलिस ने उनका पीछा किया तो बचने की कोशिश में वे दोनों ट्रैक्टर से उतरकर भागे और एक तालाब में कूद गये. थोड़ी देर बाद वे दोनों डूब गये.इस घटना से नाराज स्थानीय ग्रामीणों ने कोसमा पुलिस चौकी पर धावा बोल दिया और पुलिसकर्मियों की कथित रूप से पिटाई की. सिंह ने बताया कि उन्होंने इस मामले में कोसमा चौकी के प्रभारी उदयवीर सिंह समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया है.