आगरा : टूंडला के बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या की खबर आ रही है। बीजेपी नेता का शव एक्सप्रेस-वे के पास मिला।
ये घटना एत्मातपुर के गढ़ी रामी गॉव की है। बीजेपी नेता राहुल पिचौरी फिरोजाबाद के टूंडला का निवासी था। बताया जा रहा है बीजेपी नेता की पैसे की लेनदेन के लिए विवाद हुआ था।