डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा डीआईओएस कार्यालय पहुंचे, कर्मियों में मचा हड़कम्प
आगरा : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आज डीआईओएस कार्यालय औचक निरीक्षण करने पहुंचे। औचक निरीक्षण से कार्यालय कर्मियों में हड़कम्प मचा। निरीक्षण के दौरान दिनेश शर्मा ने कार्यालय में कई खामियां पाई।
औचक निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कार्यालय कर्मियों को फटकार लगाई। और उन्होंने कार्यालय में सभी का बारीकी से निरीक्षण किया।
इस दौरान उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा आगरा का प्रभारी मंत्री होने के नाते आया हूं, संगठन के साथ विचार कर होगा विकास, विकास कार्यों की समीक्षा होगी।
बता दें उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा आज आगरा पहुंचे है। आगरा में डिप्टी सीएम के कई कार्यक्रम हैं। डिप्टी सीएम कमिश्नरी में आज अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।