सीएम योगी की 7 मई की बैठक को लेकर अधिकारियों के उड़े होश.
Officials of the flight of CM Yogi on May 7 meeting in agra
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगरा में समीक्षा बैठक 7 मई को करेंगे. इस खबर के आते है पूरे आगरा ज़ोन के अधिकारीयों की नींद उड़ गई. नींद उड़ने का कारण सीएम का यह आगरा में पहला दौरा है. हालाँकि सीएम का दो मंडल में निरिक्षण हो चूका है.
बीजेपी नेताओं ने गुप्त रूप से ताज एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे की गोपनीय रिपोर्ट मांगी थी. अधिकारीयों ने सभी रिपोर्ट्स तैयार कर ली है. लेकिन अधिकारीयों में बैचैनी का माहौल और भी व्याप्त है.
झाँसी दौरे के दौरान सीएम ने प्राइमरी स्कुल से लेकर स्वास्थ्य विभाग , परिवहन , समेत सभी विभागों की जमकर क्लास ली थी. सीएम सभी अधिकारीयों को पहले सभी कार्य ठीक करने का भी समय दे रहे है. इसके बाद लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.