आगरा: जी हां! आगरा में इन दिनों ये पोस्टर काफी सुर्खियों में छाया हुआ है की ताजमहल 23 सितंबर 2016 से पर्यटकों के लिए बंद। और इसे लेकर अब विवाद भी खड़ा हो गया है। और हो भी क्यों ना, आखिरकार मामला दुनिया के सात आश्चर्यों में से एक ताजमहल का जो है। आगरा ही नहीं बल्कि उसके आस-पास के क्षेत्र और साथ ही साथ टूरिस्ट में भी इस बात को लेकर काफी चर्चा हो रही है और वो है ये फरमान, ये हम नहीं कह रहे बल्कि ये कहना है 'वाह ताज' वालों का।
आगरा में लगे इस फिल्म के पोस्टर में लिखा है कि महाराष्ट्र के तुकाराम केस का फैसला, माननीय न्यायालय के आदेश से ताजमहल 23 सितंबर 2016 से पर्यटकों के लिए बंद, पोस्टर के नीचे लिखा है 'वाह ताज'।
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की आवाज और श्रेयस तलपडे के दमदार अभिनय वाली फिल्म 'वाह ताज' को लेकर आगरा में विवाद खड़ा हो गया है। 23 सितंबर को फिल्म रिलीज होने वाली है। इन पोस्टरों के शहर में जगह-जगह लगने के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। इस मामले में थाना हरीपर्वत में दी गई तहरीर में निर्माता अभिनव वर्मा, निर्देशक अजीत सिन्हा, पवन शर्मा अभिनेता श्रेयस तलपडे, मंजरी सहित अन्य पर भ्रामक प्रचार और देश की छवि को खराब करने के आरोप हैं।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ताजमहल से आगरा ही नहीं हमारे देश को भी दुनिया भर में जाना जाता है। हजारों पर्यटक ताजमहल का दीदार करने के आते हैं, इससे बड़ा पर्यटन उद्योग जुड़ा हुआ है। ऐसे में इस तरह के पोस्टर लगाना और फिल्म में ताजमहल को बंद किए जाने को दिखाना गलत है, इससे पर्यटन पर असर पड़ सकता है।
वाह ताज के डायरेक्टर अजय सिन्हा हैं और निर्माता पवन शर्मा व अभिनव वर्मा है। पेन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और स्पाइडर वेव के बैनर तले मूवी बनी है। इसमें श्रेयस तलपडे, मंजरी लीड रॉल में हैं। हेमंत पांडे, राजेश शर्मा, राजीव वर्मा, राकेश श्रीवास्तव, प्राची पाठक, युसुफ हुसैन भी मूवी में हैं।
source:- abp news