आगरा पहुंचे सपा नेता शिवपाल यादव की एक तस्वीर आजकल काफी चर्चाओं में बनी हुई है. जहां सेक्यूलर मोर्चा की बात करने वाले शिवपाल यादव अपने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मी से जूते पहनते हुए नजर आ रहे है. मामला सामने आने के बाद विपक्षी पार्टियां निशाना साध रही है.
दरअसल, शिवपाल यादव एटा हादसे में मृत लोगों के परिजनों से मिलने एटा के गांव नगरिया पहुंचे थे. यहां शिवपाल का राजसी अंदाज जनता को पसंद नहीं आया. शिवपाल ने करीब आठ घरों में जाकर सांत्वना दी. इस दौरान जब भी उन्हें जूते उतारने पड़े तो उनका सुरक्षाकर्मी उठते ही हाथों में जूते लेकर उनके पास पहुंचता था और शिवपाल उसके कंधे पकड़ कर खड़े होते थे और वो जूते पहनाता था.
बता दें कि शिवपाल यादव एटा हादसे में मृत लोगों के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे. यहां करीब 8 बार शिवपाल ने अपने सुरक्षाकर्मी से जूते पहने. यही नहीं गांव में घूमने के दौरान कीचड़ लग जाने पर कार्यकर्ताओं ने अपने रुमाल से नाली का कीचड़ साफ किया.