यूपी में गोरक्षकों की गुंडागर्दी, भैंस काटने के आरोप में 6 लोगों को पीटा
अलीगढ़ में गोरक्षकों की गुंडागर्दी
अलीगढ़ जिले के गांधी पार्क थाना इलाके में एक डेयरी में भैंस काटे जाने का आरोप लगाकर कथित गोरक्षकों ने कुछ लोगों को जमकर पीटा. मिली जानकारी के अनुसार डेयरी के अंदर से खून निकलता देख लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई. इसके बाद डेयरी के अंदर मौजूद लोगों को खींचकर बाहर निकाला गया और फिर उनकी सरेआम जमकर पिटाई की गई.
कथित गोरक्षकों की पिटाई से वहां मौजूद 6 लोग जख्मी हो गए. बड़ी बात ये है कि गोरक्षकों ने पुलिस की मौजूदगी में लोगों की पिटाई की. जब तक पुलिस फ़ोर्स आई, कई लोग घायल हो चुके थे. दरअसल, एक डेयरी से लोगों ने खून निकलते देखा तो भीड़ जमा हो गई. इसके बाद मारपीट शुरू हो गई.
#WATCH: Man thrashed by locals for allegedly slaughtering a buffalo in Achal Tal area of Aligarh (UP), 5 arrested, investigation on. pic.twitter.com/ENmX7Bd91l
— ANI UP (@ANINewsUP) May 12, 2017
ये पहला मामला है, जब तथाकथित गोरक्षकों ने भैंस के नाम पर इतना बवाल किया है. इससे पहले गाय की हत्या का आरोप लगाकर मारपीट करने के कई मामले सामने आ चुके हैं. पुलिस ने डेयरी मालिक कल्लू उर्फ सुनील समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब है कि पिटाई करने वालों में से किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है.