पीलीभीत : समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायतें सुनकर समाधान के दिए निर्देश

Update: 2017-04-01 12:09 GMT
पीलीभीत अमरिया थाना समाधान दिवस मे डीएम मासूम अली सरवर, एसपी देव रंजन ने फरियादियो की शिकायतें सुनकर समाधान के निर्देश दिए। इस मौके पर जमीन सम्बन्धी तीन, एक ग्राम पंचायत की शिकायतें दर्ज की गई। इससे पूर्व डीएम, एसपी ने भरा पचपेड़ा मे स्थित गौशाला की जमीन का जायजा ले कर पड़ताल की।

शिकायत न. 1
समाधान दिवस में ग्राम पंचायत जगत में ग्राम समाज की जमीन रकवा नम्बर 517,518,583,588 कुल चार एकड़ भूमि पर जगत निवासी हरजिंदर जिन्दा गेहूं की फसल बोई थी। जो कि रात में काटे जाने की शिकायत डीएम से की गयी। डीएम ने एसडीएम पुष्पा देवरार को निर्देश दिये कि अगर ग्राम समाज की जमीन पर जबरन कब्जा कर फसल बोई गई है तो उसका नीलाम करा दिया जाए। 

शिकायत न. 2
इसी तरह की शिकायत ग्राम पंचायत मझलिया मे ग्राम समाज की जमीन पर ओम प्रकाश सहित 20 लोगों का कब्जा है जिस पर किसानों ने गेहूं की फसल बोई है जिसमें आधे किसानों ने गेहूं काट लिया है शेष गेंहू खड़ा है। जिसपर डीएम ने एस डी एम को निर्देश दिए हैं कि जिन लोगों ने ग्राम समाज की जमीन से गेहूं काटे हैं। उनसे नीलामी की रकम जमा कराए व जो खड़ी फसल है उसकी नीलामी कराए। 

तैनात लेखपाल की भी भूमिका की जाँच की जाए?
उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश है कि सभी लेखपाल अपने हलकों में अवैध कब्जेदारों को चिन्हित कर रिपोर्ट दें। उसके बाद किसी हल्के में अवैध कब्जे की शिकायत मिलती है तो सीधे बर्खास्ती की फाइल चलेगीं। ग्राम पंचायत परेवा के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान, सचिव पर विकास कार्यो मे अनिमित्ताय बरतने का आरोप लगाया है जिसमे रईस खान, अजहर हसन, नईम दूल्हा खां, अनीस बेग, अन्नी खाँ, कल्लू खाँ, यासीन खाँ, इरफान खाँ सहित लोगों ने अपने शपथ पत्र लिखकर प्राथर्ना पत्र के साथ दिए डीएम ने कहा कि यह ग्राम पंचायत  पहले से जांच में लगा हुआ है साथ ही बीडीओ सुभाष नेमा से परेवा की पत्रावली मांगी है।
























SP देव रंजन ने थाना अमरिया के थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह को निर्देशित किया कि थाने पर आने वाली सभी रिपोर्टों को तत्काल दर्ज करें इसके अलावा भैंस चोरी के मामले भी संज्ञान मे आये हैं ह इनकी भी रिपोर्ट दर्ज कर तत्काल कार्यवाही की जाए।  इस मौके पर एसडीएम पुष्पा देवरार, तहसीलदार मोहम्मद असलम ,सीओ जहानाबाद निशांक शर्मा ,लेखपाल और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट : फैसल मलिक  
Tags:    

Similar News