रामपुर : समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां ने भाजपा के मुस्लिम नेता द्वारा अयोध्या में जाकर मंदिर निर्माण को लेकर तंज कसते हुए कहा कि अयोद्धया में 500 मीटर तक एक्सक्यूटिव आर्डर है कि कोई भी मुसलमान वहाँ नही जाएगा। अगर वहाँ जाते है तो एक्सक्यूटिव आर्डर का उल्लंघन करते है। 23 दिसम्बर 1949 की सुबह में यह आर्डर हुआ था जब बाबरी मस्जिद को तोड़ा गया था।
सपा के कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लालबत्ती बैन किए जाने के फैसले पर निशाना साधते हुए अपने अंदाज में कहा कि लालबत्ती सिर्फ मिनिस्टर की नही होती है। और भी कई सारे वीआईपी की भी होती है हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट के जज की भी होती है। अगर लालबत्ती होती है तो एक नीली बत्ती भी होती है लालबत्ती गलत है तो सारी बत्तियां गलत है।
वहीं, आजम खां ने आगे कहा कि यह इल्जाम तो सीबीआई पर हमेशा से लगता आ रहा है कि सीबीआई सरकार के लिए काम करती है।
रिपोर्ट : सागर रस्तोगी