आज़मगढ़: बस ओर स्कोर्पियो की भीषण टक्कर में छह लोग अपनी जान गंवा बैठे व दो गम्भीर घायल है जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. घायलों की हालत चिंता जनक बनी हुई है.
आज़मगढ़ से जौनपुर जा रही स्कोर्पियो की बस से आमने सामने भीषण भिडंत हुई, यह घटना बरदाह क्षेत्र के राजेपुर में हुआ. दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोग जब तक राहत और बचाव कार्य में जुटते तब तक छह लोगों के प्राण पखेरू उड़ चुके थे. दो लोग जीवन की अंतिम साँस ले रहे थे उन्हें तुरंत चिकित्सा सुविधा के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया जहाँ उनकी हालत चिंता जनक बनी हुई है.