बरेली
बुलंदशहर में सामूहिक दुष्कर्म की घटना के कुछ दिन बाद ही एक शिक्षिका को आज दिनदहाड़े कथित तौर पर अगवा कर लिया गया और दिल्ली-लखनउ राष्ट्रीय राजमार्ग 24 को जोड़ने वाले राजकीय राजमार्ग से सटे एक खेत में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया।
पुलिस ने बताया कि तीन बदमाशों ने लड़की को बलपूर्वक एक कार में बिठा लिया और गन्ने के एक खेत में ले गये जहां यह घटना हुई और उसकी वीडियोग्राफी भी की गयी। उन्होंने साथ ही बताया कि सीबी गंज थाना अंतर्गत खडुआ रोड के पास अपराधी पीड़िता को खेत में छोड़कर भाग गये।
घटना की सूचना मिलने पर आईजी, डीआईजी, एसएसपी, सिटी एसपी और एसपी :अपराध: के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों का दल घटनास्थल रवाना हो गया और तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है जो फरार हैं। पुलिस ने बताया कि सीबी गंज थाने के इंस्पेक्टर राजेश सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।