मुरादाबाद : शराब के नशे में BSF जवान का हंगामा, शांति भंग में पुलिस ने किया चालान
मुरादाबाद : मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में बीएसएफ के जवान ने पुलिस से मारपीट की व कोतवाली में हंगामा भी किया। हंगामा के दौरान बीएसएफ जवान शराब के नशे में था। दरअसल बीएसएफ जवान एक साइकिल चलाने वाले से मार पीट करने लगा। सूचना पर मौके पर डायल 100 भी पहुंची और बीएसएफ जवान को कोतवाली ले आई।
जहां बीएसएफ के जवान ने पुलिस कर्मियों से मारपीट शुरू कर दी। आलाअधिकारियों से भी बादसलूकी की। बीएसएफ के जवान का मेडिकल कराया गया। जहां अल्कोहल की मात्रा अधिक मिली। पर बड़ा सवाल ये उठता है किया उत्तर प्रदेश पुलिस इस बीएसएफ के जवान पर कोई बड़ी कार्यवाही करेगी या छोटी सी धारा में चालान।
बड़ी बात ये भी है अगर एक आम आदमी ये सब करता तो अब तक उस पर मुक़दमा दर्ज़ हो जाता और धाराए भी गंभीर लगाई जाती पर क्या इस बीएसएफ के जवान पर बड़ी कार्यवाही होगी या नही, ये ठाकुरद्वारा पुलिस को तय करना है।
रिपोर्ट : सागर रस्तोगी