बुलंदशहर में सबइंस्पेक्टर प्रदीप यादव ने गृहक्लेश में खुद को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत
Sub-inspector Pradeep Yadav shot himself dead in Bulandshahar, death during treatment
बुलंदशहर: जिले की सिटी कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रदीप यादव ने गृह क्लेश के चलते खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया. गोली लगने के बाद घायल एसआई को इलाज के लिये नॉएडा के कैलाश अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
सिटी कोतवाली मे तेनात SI प्रदीप यादव ने गृहक्लह के कारण खुद को गोली मारी, हालत गंभीर में इलाज के दौरान नोएडा के कैलाश हाॅस्पिटल में दम तोड़ा. एक साल पहले 28 अप्रैल को उनकी शादी रीता सिंह के साथ हुई थी.
मृतक उपनिरीक्षक प्रदीप यादव इटावा का रहने वाला था. प्रदीप पत्नि के साथ बुलंदशहर सिटी की हरी एन्क्लेव कालौनी में रह रहा था. ग्रह क्लेश के चलते उन्होंने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
सुभाष भूषण मित्तल