कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने पर्वतारोही रवि के परिजनों को दिया मदद का भरोसा
बीती बीस मई को रवि ने एवरेस्ट फतह भी कर ली थी, लेकिन वहां से लौटते समय..
मुरादाबाद : योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और अमरोहा से भाजपा विधायक चेतन चौहान ने विगत दिनों मृतक पर्वतारोही रवि कुमार के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी है। यही नहीं, कैबिनेट मंत्री ने राज्य सरकार से परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है।
वहीं. पर्वतारोही रवि के परिजनों ने भी रवि की अस्थियां हरिद्वार में विसर्जित कर दीं। यहां बता दें कि महानगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के भोला सिंह की मिलक निवासी रवि कुमार अप्रैल में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के मिशन पर गए थे और बीती बीस मई को रवि ने एवरेस्ट फतह भी कर ली थी, लेकिन वहां से लौटते समय एवरेस्ट के बालकनी एरिया में दुर्घटना के शिकार हो गए थे और रीब एक सप्ताह के रेस्क्यू के बाद उनका शव एवरेस्ट से नीचे लाया गया। शहर में उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को किया गया था।
उस समय भी तमाम राजनीतिक दलों के साथ सामाजिक संगठन के लाग रवि के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे दरअसल कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान को शनिवार सुबह रवि के घर जाना था। इसी बीच उन्हें पता चला कि रवि के परिजन अस्थियां विसर्जित करने हरिद्वार गए हैं। इसलिए चेतन चौहान शाम को रवि के निवास पर पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने परिवार को राज्य सरकार से जो भी जायज मदद हो सकती है उसका आश्वासन दिया। वहीं मंत्री ने अभी किसी प्रकार की घोषणा नहीं कि जबकि कुछ लोग इस उम्मीद में थे की चेतना चौहान खेल मंत्री भी हैं तो शायद कुछ एेलान कर सकते हैं।
रिपोर्ट : सागर रस्तोगी