पीलीभीत : जहरीली शराब पीने से पुत्र की मौत, पिता की हालत गंभीर
घर में विवाद होने के बाद पिता-पुत्र ने जहरीली शराब पी..?
पीलीभीत : उत्तरप्रदेश के जनपद पीलीभीत में जहरीली शराब पीने से पुत्र की मौत हो गई जवकि पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। दरअसल, घर में विवाद होने के बाद पिता-पुत्र ने जहरीली शराब पी ली जिससे दोनों की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में बेहोशी की अवस्था मंे पिता-पुत्र को उपचार के लिये माधोटाडा पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल में रैफर कर दिया जहां उपचार के दौरान पुत्र की मौत हो गई।
थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव जमुनिया खास निवासी श्रीराम का किसी बात को लेकर अपने पुत्र बबलू से विवाद हो गया था। विवाद के बाद दोनों पिता-पुत्र बारी-बारी गांव में बिक रही जहरीली शराब को पीकर घर में आ गये। कुछ ही देर के बाद पिता-पुत्र की हालत बिगड़ने लगी।
परिजन ने आनन-फानन में बेहोशी की अवस्था में पिता पुत्र को पीएचसी माधोटांडा में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुये उन्हें जिला अस्पताल के लिये रैफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान पुत्र बबलू की मौत हो गई जवकि पिता श्रीराम की हालत गंभीर बनी हुई है।
रिपोर्ट : फैसल मलिक