व्यवसाई की गाड़ी में रखी अटैची में से 3 लाख 10 हजार रुपये नकद चोरों ने उड़ाए
3 lakh 10 thousand cash stolen from the bribe kept in the business car
एटा: शहर के मुहल्ला सुनहरी नगर के गेट के समीप भट्टा,व कोल्डस्टोर व्यबसाई हरेंद्र सिंह यादव की स्कॉर्पियो गाड़ी में रखी अटैची में से 3 लाख 10 हजार रुपये नकद चोरों ने उड़ाए। साथ में 6 चेकबुक व मूल बैनामा की कॉपियां शातिर बदमाशो ने पार कीं।
पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे घटना की जानकारी कर जांच में जुटे, कोल्ड स्टोर व्यवसाई ने कराई कोतवाली नगर में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज। थाना कोतवाली नगर के शिकोहाबाद रोड का मामला।
रिपोर्ट:प्रशांत भारद्वाज