#Big Breaking: एटा में दिन दहाड़े बैंक डकैती

Update: 2016-05-30 16:28 GMT
#Big Breaking: एटा में दिन दहाड़े बैंक डकैती
  • whatsapp icon
एटा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर केनरा बैंक में दिन दहाड़े डकैती। करोडो रुपये का कैश और गोल्ड ले जाने की सम्भावना।


हथियारबंद आधा दर्जन से अधिक  बदमाशो ने बैंक में घुसकर गन पॉइंट पर डाली दिन दहाड़े ग्राहकों और बैंक कर्मियो को बंधक बनाकर डकैती। एस एस पी अजय शंकर राय पुलिस बल के साथ मौके पर। डॉग स्कवाड और फिंगर  प्रिंट एक्सपर्ट मौके पर। बैंक से लूटे गए कैश और गोल्ड की जानकारी के लिए रुपयो की काउंटिंग जारी।

Similar News