एटा पुलिस ने छापेमारी के दौरान 17 पेटी गैरप्रान्तीय अवैध शराब की बरामद
इस प्रकार कुल 816 क्वार्टर अवैध शराब के बरामद किये गये..?
एटा : उत्तरप्रदेश के जनपद एटा के थाना अवागढ़ पुलिस द्वारा 17 पेटी गैरप्रान्तीय अवैध शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। दरअसल, प्रभारी निरीक्षक अवागढ़ कृष्ण कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक मदन मुरारी द्विवेदी मय हमराही कर्मचारियों के थानाक्षेत्र स्थित एटा टूण्डला रोड होते हुये वसुन्धरा के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि वसुन्धरा एका रोड पर नगला गलुआ से आगे कैलाश यादव के ज्वार के खेत में संजय उर्फ सन्जू तथा मानपाल सिंह निवासीगण नगला गलुआ ने दूसरे राज्यों की अवैध देशी शराब की पेटियाॅ बिक्री करने के उद्देश्य से लाकर छिपायी गयी हैं।
उक्त सूचना पर थाना अवागढ़ पुलिस द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर समय करीब 15.30 बजे छापेमारी की गई तो पुलिसबल को देख अभियुक्त संजय उर्फ सन्जू तथा मानपाल सिंह खेतों में खड़ी फसल का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। पुलिस टीम द्वारा मौके से 17 पेटी गैरप्रान्तीय अवैध शराब बरामद की गई। मौके पर बरामद पेटियों में से एक पेटी को खोलकर देखा गया तो उसमें 48 क्वार्टर निकले, इस प्रकार कुल 816 क्वार्टर अवैध शराब के बरामद किये गये।
प्रत्येक क्वार्टर पर Nano Primium whisky For Sale Only In Arunachal pradesh लिखा था। इस प्रकार अभियुक्तगण अपने व्यक्तिगत लाभ के लिये दूसरे प्रान्त से सस्ते दर पर शराब खरीद कर उ0प्र0 राज्य सीमा में बेचकर उ0प्र0 सरकार के राजस्व को आर्थिक नुकसान पहुॅचा रहे हैं।
अभियुक्तों का विवरणः-
1- संजय उर्फ संजू पुत्र जयपाल सिंह निवासी नगला गलुआ थाना अवागढ एटा। (फरार)
2- मानपाल सिंह पुत्र तेजसिंह निवासी नगला गलुआ थाना अवागढ़ एटा। (फरार)
रिपोर्ट : प्रशांत भारद्वाज