एटा एसएसपी ने लापरवाही बरतने पर 2 सिपाहियों को किया निलंबित
...उस समय दोनों पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत्त थे
एटा : एसएसपी ने दो पुलिसकर्मियों को तत्काल रूप से निलंबित कर दिया है। दरअसल, पुलिस लाइन में तैनात दोषी कांस्टेबल रवि कुमार यादव, व राकेश कुमार कल हाथरस से संगीन मामले के मुजरिम को पेशी से वापस लेकर आ रहे थे। उस समय दोनों पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत्त थे। इस दौरान सिपाही मुजरिम को दुकान पर गुटखा, सिगरेट ख़रीदने के लिए ले भी ले गए। जिसका एक न्यूज़ रिपोर्टर ने वीडियो बना लिया। जिसका एसएसपी ने तुरंत संज्ञान लिया।
एसएसपी अखिलेश चौरिसिया ने तत्काल कार्यवाही करते हुए दोनों पुलिस कर्मियों को कार्य में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया है। वहीं, जनपद में सभी एसएसपी द्वारा तुरंत की गयी कार्यवाही पर प्रशंसा कर रहे हैं।
रिपोर्ट : प्रशांत भारद्वाज