गुनहगार और जालिम हैं आजम खान, मौलाना मुहिब्बे अली नईमी ने जारी किया फतबा
मुरादाबाद : यूपी सरकार के पूर्व मंत्री विधायक और सपा नेता आजम खान के खिलाफ़ वक्फ संपत्तियां कब्जाने, कब्रिस्तान और गरीबों की ज़मीन पर कब्ज़ा करने के आरोप लग रहे हैं। इस बीच अब आज़म खान के खिलाफ़ मुरादाबाद के मदरसा जामिया नईमिया अरबी यूनिवर्सिटी से एक फ़तवा भी जारी हो गया है।
आज़म खान के ख़िलाफ़ फ़तवा लेने वाले मौलाना मुहिब्बे अली नईमी का कहना है कि रामपुर में आज़म खान ने अपनी मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को जाने वाले रास्ते के लिए मुसलमानों के कब्रिस्तान को नष्ट किया और कब्रों को तोड़कर अपनी सरकार के बल पर उस पर सड़क बनवा दी। साथ ही मुसलमानों की ज़मीने पुलिस के बल पर ज़बरदस्ती कम कीमत पर अपनी यूनिवर्सिटी के नाम लिखा लीं और वक्फ संपत्तियों पर कब्जे कर लिए। इसलिए उनके खिलाफ शरीयत का फतवा लिया गया है। जिसमें ऐसे व्यक्ति को गुनाहगार और ज़ालिम बताया गया है और उसके लिए हुक्म है की वो अल्लाह की बारगाह में तौबा करे और मुसलमानों से सार्वजनिक तौर पर माफ़ी मांगे। उनकी संपत्तियां वापस करे।
मौलाना मुहिब्बे अली नईमी का कहना है कि आज़म खान खुद को मुसलमानों का नेता बताते हैं लेकिन अब उनकी सच्चाई सामने आ चुकी है। अब आज़म खान इस फतवे पर क्या जवाब देंगे ये देखना होगा।
रिपोर्ट : सागर रस्तोगी