गोरखपुर : अभी अभी खबर आ रही है। योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। गोरखपुर के जेलर उदय प्रताप सिंह को सस्पेंड किया गया है। एडीजी जेल जीएल मीणा ने सस्पेंड किया है।
बताया जा रहा है सपा सरकार में रसूख के दम पर उदय प्रताप सिंह जमें हुए थे। उनपर कई सारे गंभीर आरोप लगे है। कैदियों के अनाज खरीद में गड़बड़ी मिली। वहीँ उनपर कैदी के परिजनों से पैसा वसूलने का भी आरोप लगा है। DIG जेल गोरखपुर की रिपोर्ट के बाद उनपर ये कार्रवाई हुई है।