बाढ़ का कहर: गोरखपुर-मुजफ्फरपुर हाईवे पर रात बिताने को मजबूर लोग, पुलिस भी कर रही परेशान

Update: 2017-08-20 08:45 GMT

गोरखपुर : गोरखपुर में बाढ़ की वजह से लोगों का जीवन अस्त-वयस्त हो गया है। सब लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर किसी ऊंचे जगह की तलाश कर किसी तरह रात गुजार रहें है। बाढ़ की वजह से लोग गोरखपुर-मुजफ्फरपुर बाईपास के हाईवे पर रात बिताने को मजबूर है।

हाईवे पर 100 से 150 परिवार के लोग ऐसे है जिनके घरों में राप्ती नदी में आई बाढ़ का पानी घुस चूका है। ये बेचारे मजदुर और किसान अपने घर से बेघर हो गए है। और अभी तक बाढ़ शासन और प्रसाशन की तरफ से इन लोगों को कोई भी मदद नहीं मिली है।

स्पेशल कवरेज न्यूज़ की टीम ने जब इन लोगों से बात की तो बाढ़ से पीड़ित लोगों ने बताया की, 'साहब हमें अभी तक शासन की तरफ से कोई भी मदद नहीं मिली है। हमलोग जाए तो कहां जाए, हमलोग हाईवे पर रात बिताने को मजबूर है। इन लोगों ने बताया कि इसमें भी पुलिस हमें धमकाती है और कहती है की यहां से चले जाओ और कही और जाकर रहो।

उन लोगों ने स्पेशल कवरेज न्यूज़ की टीम से कहा की अब हम अपने बच्चों और जानवरों को लेकर कहा जाएं। गौरतलब है बाढ़ से पीड़ित लोगों के बच्चों की तबियत भी ज्यादा ख़राब है। ऐसे में बच्चों की बीमारी के साथ साथ बाढ़ का कहर भी बढ़ रहा है और दूसरी तरफ पुलिस भी उन्हें परेशान कर रही है।

Similar News