पीलीभीत : लखीमपुर में एक शादी समारोह में शामिल होकर ट्रेन से अपने दो बच्चों के साथ घर वापस आ रही महिला को जहर खुरानी गिरोह ने अपना निशाना बनाया। बेहोश करने के बाद जहर खुरानी गिरोह महिला के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गये। पीलीभीत जीआरपी ने बेहोशी की हालत में महिला और दोनों बच्चों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
थाना बिलसण्डा क्षेत्र के गांव कड़या त्रिकुनियां निवासी अनमान की पत्नी शाहजहां अपने दो बच्चों के साथ दो दिन पूर्व लखीनपुर एक रिश्तेदार की शादी में गई थी और आज टेªन से वापस आ रही थी कि ट्रेन में जहर खुरानी गिरोह की दो महिलायें और दो पुरूष और एक बच्चे के साथ उसके पास आकर बैठ गये। गिरोह ने चाट में नशीला पदार्थ मिलाकर महिला और बच्चों बेहोश कर दिया, बाद में उसके जेवर और पैसों पर हाथ साफ कर फरार हो गये।
पीलीभीत जीआरपी पुलिस ने बेहोश महिला और बच्चों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार किया जा रहा है। उपचार के उपरांत महिला को होश आ गया है लेकिन बच्चे अब भी बेहोशी की हालत में है।
रिपोर्ट : फैसल मलिक