थ्रेसिंग के दौरान किसान की दर्दनाक मौत, टुकड़े टुकड़े हुआ शव

Update: 2017-03-25 06:22 GMT

ललितपुर जिले के जाखवन थाना क्षेत्र में थ्रेसर से काम करते समय युवा किसान 43 वर्षीय रामचरन की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि देखने वाले  भी हैरान हो गए. शव को थ्रेसर से बमुश्किल टुकड़ों में निकाला गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था,









आपको बता दें कि बम्हौरी पठार में थ्रेसर में फसने से किसान की दर्दनाक मौत हो गईं.  किसान का नाम रामचरन यादव पुत्र दुर्जन यादव उम्र 43 बर्ष निवासी बम्हौरी पठार का रहने वाला था, फसल की थ्रेसिंग करते समय अचानक थ्रेसर के अंदर चला गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. शव को बमुश्किल टुकड़ों में काट काट कर निकला गया. मौके पर देख कर लोग भयभीत हो रहे थे. 



Similar News