यूपी के मिर्जापुर में पूर्व पीएम राजीव गाँधी की मूर्ति तोड़ी, मचा हंगामा
UP Statue of Rajiv Gandhi found damaged in Mirzapur. Police begin investigation
मीरजापुर: उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गाँधी की मूर्ति किसी अज्ञात लोंगों द्वारा छतिग्रस्त कर दी गई. मूर्ति टूटने की खबर जैसे ही अधिकारीयों को मिली अधिकारीयों में हड़कम्प मच गया. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी.
UP: Statue of Rajiv Gandhi found damaged in Mirzapur. Police begin investigation pic.twitter.com/ZIGmM1kreK
— ANI UP (@ANINewsUP) June 4, 2017
घटना की जानकारी मिलते ही उच्चधिकारियों ने मौके पर पुलिस भेज कर जांच शुरू करा दी है.