पीलीभीत: झोलाछाप डॉक्टर के इलाज की वजह से बच्चे की हुई मौत
Child death due to wrong treatment of doctor in pilibhit
पीलीभीत में झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से बच्चे की मौत हो जाने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। दरअसल डायरिया होने की शिकायत पर महिला अपने बच्चे का उपचार कराने के लिये झोलाछाप डॉक्टर के पास गई थी। बताया जाता है कि जब बच्चे के परिजन मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये कोतवाली पूरनपुर गये तो उनको टरकाने का प्रयास किया, जिसपर परिजन और प्रभारी कोतवाल में काफी तना तनी हो गई। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ अभियोग दर्ज कर क्लीनिक को सीज़ कर बच्चे के शव का पंचनामा कर पीएम को भेज दिया है।
खबर के मुताबिक कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र मोहल्ला लाइनपार साहूकार निवासी हषमत उल्ला के पांच माह के पुत्र नेहाल को दो दिन पूर्व डायरिया हो गया था। हषमत उल्ला की पत्नी रहमत जहां अपने पुत्र को लेकर मोहल्ला रज़ागंज में झोलाछाप डा. युसूफ से उपचार कराने के लिए गई। झोलाछाप डाक्टर के उपचार के बाद बच्चे की हालत बिगड़ गई। बच्चे की हालत बिगड़ने पर झोलाछाप डॉक्टर बच्चे को लेकर पहले तो जिला अस्पताल आया लेकिन यहां भी चिकित्सकों के मना करने पर बच्चे को बरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराकर भाग आया। आज बच्चे की मौत हो गई।
वहीं बच्चे की मौत से नाराज़ परिजन मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये कोतवाली पूरनपुर गये तो वहां की पुलिस ने उन्हें टरका दिया। फिर क्या था नाराज़ परिजन मोहल्ले वासियों के साथ बच्चे के शव को लेकर कोतवाली पहुंच गये और शव को कोतवाली में रखकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग करने लगे। इस दौरान प्रभारी कोतवाल और परिजन में काफी कहा सुनी भी हुई। मामला बिगड़ता देख पुलिस आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर फर्जी डॉक्टर के खिलाफ अभियोग दर्ज कर उसके क्लीनिक को सीज़ करने के बाद बच्चे के षव का पंचनामा कर पीएम को भेज दिया है। वही आलाधिकारी पीएम रिपोर्ट आने व डाक्टर की डिग्री की जांच कर अग्रिम कार्यवाही की बात कह रहें है।
रिपोर्ट: फैसल मलिक (पीलीभीत)