बैंक ग्राहकों से धोखाधड़ी करने वाला नटवरलाल चढ़ा पुलिस के हत्थे

Update: 2017-04-10 12:00 GMT
पीलीभीत: बैंक ग्राहकों से धोखाधड़ी करने वाला नटवरलाल चढ़ा पुलिस के हत्थे, थाना अमरिया क्षेत्र मे भारतीय स्टेट बैंक शाखा बडा़पुरा की एक मिनी शाखा ग्राहक सेवा केंद्र के नाम से ग्राम पंचायत करगैना मे स्थित है। जिसपर धर्मेन्द्र पुत्र रामचन्द्र निवासी मोहल्ला गोपाल सिंह थाना सुनगडी पीलीभीत प्रभारी के रूप मे अपने नौकर जयलाल के साथ ग्राम पंचायत करगैना की ग्राहक सेवा केन्द्र पर कार्य करता था।

उक्त प्रभारी के पास लगभग गाँव के 35 लोगो ने दो लाख चालीस हजार की रकम अपने खातो मे जमा करने को दी थी। जिसकी रसीद प्रभारी ने गांव के लोगो को दे दी थी लेकिन ग्राहको द्वारा दी गई रकम बैंक मे ग्राहको के खातो मे जमा नही की गई। जब इसकी भनक गांव के लोगो को लगी तब बैंक मे जाकर ग्राहको ने शाखा प्रबंधक से सम्पर्क किया।

छानबीन मे पता चला ग्राहको द्वारा दी गई रकम वास्तव मे बैंक एकाउंट मे जमा नही की गई है, तब गांव के शकंर लाल द्वारा प्रभारी धर्मेन्द्र ब नौकर जयलाल के विरुद्ध थाना अमरिया में 3 सितंबर 2016 को मुकदमा  पंजीकृत कराया था। पुलिस ने नौकर जयलाल को पकड़कर पहले ही जेल भेज दिया था लेकिन धर्मेन्द्र तभी से फरार चल रहा था। शाखा प्रबंधक की तरफ से 4 मार्च 2017 को प्रभारी धर्मेन्द्र के खिलाफ दो लाख चालीस हजार रुपए के गमन को लेकर थाने मे मुकदमा दर्ज कराया था। तब से पुलिस अभियुक्त की तलाश मे थी, कल रात मुखबिर की सूचना पर एस आई सुरेन्द्र सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ अभियुक्त को उसके भतीजे दिनेश के घर नौगंवा पकडिया पीलीभीत से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

रिपोर्ट :- फैसल मलिक (पीलीभीत)
Tags:    

Similar News