पीलीभीत : गांव वालों की शिकायत पर पुलिस ने रुकवाया बाल विवाह
दूल्हा बारात लेकर आया और विवाह की तैयारी होने लगी। इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने थाने में फोन करके शिकायत कर दी कि एक नाबालिग लडकी की शादी हो रही है...
पीलीभीत के एक गांव में ग्रामीण ने अपनी नाबालिग बेटी की शादी तय कर दी। बीते दिन बरात आना तय थी तो दूल्हा बारात लेकर आया और विवाह की तैयारी होने लगी। इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने थाने में फोन करके शिकायत कर दी कि एक नाबालिग लडकी की शादी हो रही है। इस पर पुलिस गांव पहुंच गई और शादी रुकवा दी।
लड़की के पिता ने बेटी को बालिग होना बताया तब पुलिस ने इसके प्रमाण मांग लिए। दोनों पक्षों के चेतावनी दी गई कि जब तक लड़की के बालिग होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर दिया जाता तब तक उसकी शादी न कराएं।
बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव नगरिया तुलागिरि निवासी शिवदत्त ने बेटी रेखा का विवाह शाहजहांपुर जिले के थाना बंडा अंतर्गत गांव हंसापुर निवासी रमेश चंद्र के बेटे जितेंद्र के साथ तय कर दिया था। बीते दिन को बरात गांव में आई। इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने फोन करके थाने में शिकायत की कि लड़का और लड़की दोनों नाबालिग हैं। बाल विवाह कराया जा रहा है। इस पर तुरंत पुलिस गांव में पहुंच गई और शादी रुकवा दी गई।
लड़की के पिता से आयु का प्रमाण पत्र मांगा गया है। जब तक वह लड़की के बालिग होने का प्रमाणपत्र पेश नहीं करता तब तक शादी नहीं करने की हिदायत दे दी गई है। बताय जा रहा है कि लड़का तो बालिग है इसलिए वर पक्ष से उसकी आयु का प्रमाण नहीं मांगा गया लेकिन लड़की के बारे में संदेह हो रहा है। वह बालिग नहीं लग रही।
एसपी पीलीभीत देवरंजन वर्मा ने बताया कि सूचना पर शादी रूकवा दी गयी थी। दोनो ही पक्षों को समझाया गया कि बाल विवाह एक अपराध है जिसके बाद दोनो ने बात मानते हुये शादी कैन्सिल कर दी। कार्यवाही की बात पर कहा कि अगर शादी हो जाती तो कार्यवाही होती।
रिपोर्ट : फैसल मलिक