रामपुर: जिले के थाना बिलासपुर क्षेत्र के डेम के पास डांडिया गाँव के प्रधान पति को तीन बाईक सवार बदमाशो ने रोक कर मारी अंधाधुंध गोलीयां. प्रधान पति की मौके पर मौत. घटना को अंजाम देकर तीनो बाईक सवार हुऐ फरार.सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच मे जुटी . दिन दहाड़े हुई घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई.